फड़ एवं कब्जे से नगद 1 लाख 41 हजार 700 रूपये एवं 6 मोबाइल जप्त
रेवांचल टाइम्स: पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना विजयनगर की टीम द्वारा जुआ खेल रहे 6 जुआडियो को जुआ खेलते हुय रंगे हाथ पकड़ा जाकर फड़ एवं कब्जे से नगद 1 लाख 41 हजार 700 रुपए एवं 6 मोबाइल जप्त किए गए हैं।
आज दिनांक 9 फरवरी 2022 की देर रात पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) सूचना मिली की थाना विजयनगर अंतर्गत मुस्कान प्लाजा ब्लॉक-ए की सातवीं मंजिल में फ्लैट नंबर 714 में जुआ फड़ बैठा हुआ है, सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमती सोमा मलिक को निर्देशित किए जाने पर थाना प्रभारी विजय नगर के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई, फ्लेट नम्बर 714 का दरवाजा खुलवाया गया कमरे में 8 व्यक्ति ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे थे, पुलिस को देखकर 2 व्यक्ति भागने में सफल हो गये है घेराबंदी कर 6 जुआरियों केा पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सतीश जैन उम्र 40 वर्ष, आशीष कुमार जैन उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी पुरानी चरहाई विजय कटपीस के बाजू में लार्डगंज, सृष्टी यादव उम्र 32 वर्ष निवासी समदड़िया काम्पलेक्स कोतवाली, सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी , राहुल बिसेन उम्र 23 वर्ष निवासी शर्मा आटा चक्की के पास आमनपुर मदनमहल, राजेन्द्र कुमार परिहार उम्र 54 वर्ष निवासी घड़ी चौक विजयनगर के बताये एव पूछताछ पर भागने वालों के नाम सुन्नी बबेले निवासी विकास नगर विजयनगर एवं ब्रजेश रावत निवासी दमोहनाका बताये। पकड़े गए जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं विभिन्न कम्पनियों के 6 मोबाइल फोन एवं नगद 1 लाख 41 हजार 700 रूपये तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये जुआरियेां के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार 2 जुआरियों की तलाश जारी है।
उल्लेेखनीय भूमिका ’ - जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ने में प्रभारी विजयनगर श्रीमती सोमा मलिक, सहायक बी.एल. ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक पंचमलाल यादव, आरक्षक अजय सिंह, विनीत शुक्ला, नवीन सिंह, हृदेश यादव , अभिषेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment