रेवांचल टाइम्स - महिष्मति नगरी मंडला जिला में मां नर्मदा जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया , जो कि मंडला को नर्मदा नदी तीन दिशाओं से घेरे हुए हैं , जिसमें बहुत दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे दिन लगा रहा , वही दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने नर्मदा मैया में डुबकी लगाकर आशीर्वाद लिया ,
नर्मदा जयंती के पावन पर्व में श्रद्धालुओं के द्वारा रैली निकालकर त्रिशूल व झंडे भी अर्पित किए गए , वही नर्मदा तट में हो रही नर्मदा पुराण का समापन कर हवन पूजन कर महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया , जिसमें जगह-जगह शहर में बड़े-बड़े भंडारों का भी आयोजन किया गया नर्मदा तट में आए श्रद्धालुओं को महा प्रसादी एवं प्रसाद के रूप में फलों का वितरण भी किया गया , वही नर्मदा तट के सभी घाटों को बड़े ही सुसज्जित तरीके से सजाया गया और नर्मदा मैया को सभी घाटों में चुनरी भी अर्पित की गई , शहर के कुछ स्थानों से माँ नर्मदा की मूर्तियों के साथ झांकीया भी निकाली गई , जिसमें सभी समाजसेवी माताएं , बहने , बड़े , बुजुर्गों का बड़ा ही सराहनीय योगदान रहा ,
रेवांचल टाइम्स मंडला से प्रदीप कुमार
No comments:
Post a Comment