रेवांचल टाईम्स - सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम डोकरराँजी में 20 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक भागवत कथा का आयोजन होना है ।जिसमे कथा का आयोजन अंतररष्ट्रीय कथा बाचक देवी ऋचा मिश्रा जी के मुखारबिन्द से होना तय हुआ है। ओर 20 फरवरी को कलश यात्रा 12 बजे से खैर माई से निकलेगी और 27 फरवरी को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है। ग्राम पँचायत डोकरराँजी के सरपँच अमित राय ने बताया कि मेरे पिता श्री स्व.भरत कुमार राय की स्मृति में यह कथा का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे सभी लोगो को अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की गई है।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment