मंडला 7 फरवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नर्मदा
जयंती के अवसर पर रपटा घाट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
लिया। उन्होंने कहा कि 8
फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक
कार्यक्रमों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। उन्होंने रपटा घाट की
साफ-सफाई, साज-सज्जा
एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती सिंह ने
कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा जयंती के
अवसर पर होने वाले भंडारों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही भंडारे में पॉलीथिन के
उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को
निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में भीड़भाड़ नियंत्रण के लिए होमगार्ड सुरक्षा बल
की तैनाती करें इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत एसीईओ एसएस
मरावी एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment