रेवांचल टाइम्स नैनपुर:विगत दिनांक 12 फरवरी 2022 से 19 फरवरी 2022 तक ग्राम सालीवाड़ा दलदली नैनपुर मैं भागवत भूषण पड़ित गिरिजा प्रसाद शास्त्री जी के मुखार बिन्द से कुल देवी देवताओं, माॅ नर्मदा एवं पूर्वजों की आसीम कृपा से स्वर्गीय उत्तम सिह पटैल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत नैनपुर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मण्ड़ला की पुण्य स्मृति में अमरेन्द्र सिंह राजपूत के घर मैं श्रीमद् भागवत महापुराण का भव्य आयोजन किया गया है जहाँ पर सभी आत्मीय जनो ,इष्ट मित्रो को सादर आमंत्रित किया गया है। भागवत भूषण पड़ित श्री गिरिजा प्रसाद शास्त्री जी के द्वारा इन दिनों भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ का सार्गभित वाचन कर इस भव सागर से नागरिकों को कैसे मुक्ति प्राप्त होगी और हमारे समक्ष होने वाले गम्भीर से गम्भीर चुनैतियो , कठिनाइयों को कैसे सामना कर सकते हैं । भगवान श्री कृष्ण की बाल लिलाओ से लेकर अंतत कथा का वाचन किया जा रहा है ।
आइये हम सब की सहभागिता यहाँ पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण का सृवण कर अपने को धन्य बनाये ।
No comments:
Post a Comment