बच्चों मैं दिखाई अनुभूति, उत्साह वन परिक्षैत्राधिकार के मार्गदर्शन मैं छात्राओं ने प्रकृति की मनोरम वादियो को जाना जनदीक से...
रेवांचल टाइम्स = विगत दिनों पश्चिम सामान्य वन मंडल मण्ड़ला के अंतर्गत वन परिक्षैत्र बम्हनी बंजर रत्नाही पहाड़ राता बीट मैं 240 छात्र छात्राओं मैं की सारगर्भित उपस्थिति मैं अनुभूति शिविर का दो दिवसीय भव्य आयोजन यहाँ पर पदस्थ वन मण्डल अधिकारी एवं वन संरक्षक कमल अरोरा के निर्देशन व उप वन मण्डलाधिकारी के एस रन्धा के मार्गदर्शन मैं वन परिक्षैत्र अधिकारी ऋषि तिवारी बम्हनी बंजर वन परिक्षैत्र के द्वारा यहाँ पर अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया । उक्त अनुभूति काय॔ क्रम शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय टाटरी के 120 छात्र छात्राओं एवं शासकीय कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय बम्हनी बंजर के 120 छात्राओं ने अपनी सहभागिता किये वहीं यहाँ पर उपस्थित मास्टर ट्रेनरो के द्वारा छात्र- छात्राओं को वन भ्रमण के दौरान पेड़ पौधे , पक्षियों, जीव जंतुओं, वन्य प्राणियों, नदियों, झरनो जल स्त्रो का संरक्षण व महत्व को लेकर विस्तृत जानकारी की गई । अनुभूति काय॔ क्रम मैं सर्व प्रथम विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं को साहित्य, ड़ायरी पेड़, पेन एवं बैग उपलब्ध करवाया गया वहीं मंचीय काय॔ क्रम मैं यहाँ पर उपस्थित अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अनुभूति काय॔ क्रम के आयोजन की जानकारी प्रदान कर छात्र छात्राओं को प्रकृतिक मनोरम वादियो रत्नाही पहाड़ जो कि पर्यटकों के लिए सनटेक पाईन्ट बना हुआ है जो इको टूरिजम को प्रदर्शित करता है इसका महत्व बताया गया । वन परिक्षैत्र अधिकारी ऋषि तिवारी बम्हनी बंजर के द्रारा छात्राओं को बताया गया कि हमें जो अंनद प्रकृतिक के बीच पहुँचकर प्राप्त होता है ऐसा अन्यत्र कहीं भी नहीं मिलता है । पेड़ पौधों एवं हरी भरी वादियो के बीच स्वतंत्र विचरण करते जीव जंतुओं का हमें हमैशा संरक्षण करना चाहिए साथ ही हमें यहाँ पर जो अनुभूति एवं विस्तृत जानकारी मिल रही है इसका हमें यहाँ पर आयोजित होना वाली तमाम प्रतियोगिताओ के दौरान अपने ज्ञान और क्षमताओं का संजीव प्रर्दशन करना है जो छात्राऐ अच्छा सहभागिता और प्रस्तुति करेंगे उन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा । यहाँ पर आयोजित अनुभूति काय॔ क्रम मैं छात्राओं को स्वल्पाहार, भोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी वहीं रत्नाही पहाड़ की मनोरम वादियो से छात्राओं को परिचित करवाया गया । मनोरम वादियो के भ्रमण के पश्चात यहाँ पर छात्राओं के बीच अनुभूति प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम दिवस मैं हायर सेकंडरी विद्यालय टाटरी के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता किये जिसमें पुरूस्कार विजेताओं मैं कुमारी शिवानी प्रथम, प्रेम गोप द्वितीय, रूचि अवधिया तृतीय वहीं दूसरे दिन मैं आयोजित प्रतियोगिता मैं हायर सेकंडरी कन्या शाला बम्हनी बंजर की छात्र कुमारी पूजा हरदहा प्रथम गोरी नामदेव द्वितीय रचना उइके तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथिओ के द्वारा सम्मानित किया गया । यहाँ पर आयोजित अनुभूति काय॔ क्रम के द्वितीय दिवस मैं भाजपा मण्ड़ला के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति देखी गई वहीं उप वन मण्डल मण्ड़ला के एस रन्धा के द्वारा यहाँ पर उपस्थित छात्र छात्राओं को अनुभूति काय॔ क्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है ।यहाँ पर आयोजित संपूर्ण दो दिवसीय काय॔ क्रम मैं वन परिक्षैत्र अधिकारी ऋषि तिवारी, सहायक वन परिक्षैत्र अधिकारी देवेन्द्र दुबे ,निशान्त बैनर्जी, दुष्यन्त कुसराम, पी एस राजपूत, रवि जंघेला, टुन्ना यादव ,ओमकार यादव , बी एल वरकड़े , देवेन्द्र मरावी, सचिन मिश्रा, शिक्षको मैं एस के हरदहा प्राचार्य, आर के हरदहा, श्री मति के एम हरदहा एवं अन्य और भी शिक्षिकाओ की उपस्थिति देखी गई ।
No comments:
Post a Comment