रेवांचल टाईम्स - लगातार बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा 14 फरवरी को लेकर प्रेमी युगलों को समझाइश दी जा रही है के हमे पाश्चात्य संस्कृति दक्षिण सभ्यता का त्याग कर सनातनी सभ्यता का अनुपालन करना है इस बार14 फरबरी वेलेंटाइन डे को मात्र पित्र पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा ज्ञात हो कि 14 फरवरी के दिन ही हमारे वीर जवान सहीद भी हुए थे ।अगर किसी भी धार्मिक स्थान पे,पार्क में,होटलो में,स्कूल,कालेजो,में किसी प्रकार से कोई फूहड़पन या कोई हरकत करते युगल जोड़ा पाया गया उसको बक्सा नही जाएगा बजरंग दल जिला सह संयोजक शैलेष यदुवंशी ने युवाओं को युवतियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ये विदेशी परंपरा हमारे यहां बर्दाश्त नही की जाएगी हम सनातन धर्म के वंशज है इसलिए आप इस वर्ष से 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे नही मात्र पितृ पूजन दिवस एवं सहीद दिवस मनाये बजरंग दल के बजरंगियों की नजर ऐसी हर जगह पर बनी रहेगी अगर फिर भी इस प्रकार की कोई गलती करते पाया गया उसके जिम्मेदार वह स्वयं रहेंगे।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment