रेवांचल टाईम्स:- आज दिनांक 06/02/2022 रविवार को महावीर इंटरनेशनल लांजी द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर बहेला में आयोजित किया गया।, महावीर इंटरनेशनल लांजी के द्वारा ग्राम बहेला में निशुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर आयोजित किया गया शिविर स्वर्गीय श्री आशीष बल्लू वानखेडे के पुण्य स्मरण में कार्यक्रम आयोजित किया गया,क्षेत्र के सभी लोग
एवं स्थानिय ग्राम वासी एवम टीम के सभी सदस्य उपस्थति थे। साथ ही शिविर में गोंदिया के प्रसिद्ध डॉ श्री राजेंद्र वैद्य जी एमबीबीएस एमडी मेडिसिन मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ के द्वारा 70 लोगों एवं उपस्थित लोगों की जांच की गई साथी आपके द्वारा निशुल्क ईसीजी एंड बीपी शुगर की जांच कर ऐसे बहुत सारे मरीजों की रूटीन चेकअप और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी से अवगत कराया साथियों ने मार्गदर्शन दिया कि विशेषज्ञ डॉक्टर से अन्य बाहर जाकर या जो उनसे सहयोग हो सकता है वह सहयोग कर मदद करेंगे साथी दवाइयों का विवरण आपके द्वारा निशुल्क किया गयाआप सभी गांव के लोग हैं और बेला के आसपास के लोगों ने इसका लाभ लियाऔर समय- समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वयोवृद्ध महिला पुरुष का इलाज संभव हो सके। साथ इस अवसर पर मोतियाबिंद के आज 210 मरीज पंजीयन एवं 50 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित किए गए, कुछ मरीज बीपी सुगर के कारण अनफिट किए गए उन लोगो की पुनः जाच किया जाएगा। इस दौरान डॉ अतुल कुशवाहा, अरशद खान,ने आंखो की जांच किया और सहयोगी एवं आंखो की चस्मा, ने आंखो की जांच किया गया।
क्षेत्र के अनेक लोगो को इसका लाभ मिला,,सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा, इस नेत्र शिविर के आयोजन से इस गांव से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होता था, इस कार्यक्रम ,व्योवद्ध पुरुष महिला एवं युवा वर्ग बच्चे जो इस बीमारी से पीड़ित है इस आयोजन का उद्देश्य ही उन्हें लाभ पहुंचाना चाहते हैं बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही जन सेवा लोगो को मोतियाबिंद बीमारी से मुक्त करना है । , ग्रामीण अंचलों में मोतियाबिंद के मरीजों को जो दिक्कत है आती है उनके निदान के लिए उनके सहयोग के लिए वरिष्ठ जनों के लिए यह शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । ताकि हमारा जिला मोतियाबिंद से मुक्त हो जाए इस कार्यक्रम में स्थानीय सभी सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधियों स्थानीय वरिष्ठ जन सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। महावीर इंटरनेशनल लांजी की टीम के उपस्थित महावीर इंटरनेशनल लांजी के चेयरमैन विशाल राऊत खोंगल, प्रवीण उमरे, संजय वानखेडे ,चंद्र कुमार वानखेडे, शमीम अहमद, योगेश लेखराम खोंगल , रेवेंद्र खोंगल, अमित वानखेडे ,कमलेश वानखेडे, राजेश वानखेडे ,शिव मोहन शैलेश खोंगल, विजय मोरे, योगेश खोंगल, आयुष वानखेडे ,पीयूष खोंगल, संजय हठीले,सभी सदस्य उपस्थित थे।
रेवांचल टाईम्स लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह
No comments:
Post a Comment