शहपुरा पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार, फरार 2 जुआरियों की तलाश
फड़ एवं कब्जे से नगद 12 हजार 500 रूपये एवं 5 मोबाईल तथा 9 मोटर सायकिलें जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे ंअति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडी.ओपी पाटन श्री देवी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में टीम को जुआ खेल रहे 5 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना शहपुरा में आज दिनंाक 6-2-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डोभी में आम के बगिया में कई जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे, पुरूषोत्तम रैकवार निवासी मगरमुहा, चंद्रभान पटेल निवासी ग्राम खमरिया गोटेगॉव, राजेश झारिया निवासी रौसरा पाटन, वीरन सिलावत निवासी कुसली बेलखेडा, अवधेश राजपूत निवासी कैथरा शहपुरा, पकड़ा गया, नाल काट रहे 2 लोग भागने में सफल हो गये, जिनके नाम पूछने पर जुआडियों ने शहपुरा निवासी पंकज गौड़ एवं कमलेश मल्लाह बताये। फड़ एवं जुआडियों के कब्जे से नगद 12 हजार 500 रूपये, ताश के 52 पत्ते, 5 मोबाईल तथा फड़ के पास खड़ी 9 मोटर सायकिल एमपी 20 एनए 8052, एमपी 20 एमएल 7266, एमपी 20 एनएफ 2491, एमपी 20 एमवाय 3796, एमपी 20 एनक्यू 1990, एमपी 20 एनएफ 5538, एमपी 20 एनव्ही 2457, एवं 2 बिना नम्बर मोटर सायकिले जप्त करते हुये जुआरियेां के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार जुआरी पंकज गौड एवं कमलेश मल्लाह की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेेखनीय भूमिका - जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट, उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम, सउनि लाल सिंह, टीकाराम, तुलसीराम, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश, पंचम चड़ार, आरक्षक प्रमोद पटेल, राहुल, विजय बरकडे की सराहनीय भूमिका रही।
देखें विडियो
No comments:
Post a Comment