बापूनगर-वैस्टलैण्ड के पीछे जंगल में खमरिया पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने हेतु 16 ड्रमों एवं 1 टंकी में भरा हुआ लगभग 3700 लीटर लाहन किया गया नष्ट
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में आरक्षक गौरव यादव, समशेर बहादुर के द्वारा बापूनगर-वैस्टलैण्ड के पीछे जंगल में दबिश देते हुये नाले के किनारे जंगल में छिपाकर एवं जमीन मे गाड कर 16 ड्रमों एवं एक 500 लीटर की टंकी में भरा हुआ लगभग 3700 लीटर लाहन जिससे लगभग 1000 लीटर कच्ची शराब बनायी जाती को नष्ट किया गया है।
देखें विडियो
No comments:
Post a Comment