क्यों मनाया जाता है रोज डे
रोज डे के दिन लोग उन लोगों से अपने प्यार का इजहार करते हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं. इस दिन लोग सामने वाले को रोज देकर लोग अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं.
रोज डे का इतिहास (Rose Day History)
गुलाब के फूल को अपनी फीलिंग्स एक्प्रेस करने का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत अधिक पसंद था. कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे. एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी. माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे.
आपको बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंगों का मतलब अलग होता है. ऐसे में रोज डे के दिन किसी को गुलाब देते समय इस बात का पता होना जरूरी है कि आप जो गुलाब सामने वाले को दे रहे हैं उसका क्या मतलब होता है. ऐसे में आइए जानते हैं किस रंग के गुलाब का होता है क्या मतलब- लाल गुलाब (Red Rose)- लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है. लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.
No comments:
Post a Comment