मण्डला 4 फरवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ’नर्मदा जंयती’ के उपलक्ष्य में जिला स्तर
पर शासकीय योजनाओं के विशेष क्रियान्वन के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों को सारणी
एवं निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि जिले में ’माँ नर्मदा जंयती’ के उपलक्ष्य में 5 फरवरी से 11 फरवरी 2022 के बीच विभिन्न विभाग
अन्तर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर विविध कार्यवाही संपादित
की जानी है। समस्त अधिकारीगण निर्धारित समय-सारणी अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं
के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ करें एवं संपूर्ण कार्यक्रम के
लिए निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी अनिवार्यतः किया जाए।
5 फरवरी को डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिले के सभी पंचायतों, नगरीय निकायों में प्रोढ
शिक्षा साक्षरता अभियान के लिए सुनियोजित कार्यवाही संपादित किया जाएगा। इसी
प्रकार 5
फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले के सभी पंचायतों, नगरीय निकायों में
निरक्षरता से आजादी अभियान अंतर्गत महिला ज्ञानालयों में कम्प्यूटर लिक्ट्रेसी के
लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित कराएंगे। 6 फरवरी को समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी
एवं परि.अधि. शहरी विकास अभिकरण संयुक्त रूप से पंचायतों, नगरीय निकायों में विशेषकर नर्मदा माँ के तटों पर
स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम संपादित किया जायेगा। 8 फरवरी को माँ नर्मदा उत्सव का आयोजन मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। 9 फरवरी को जिले के विभिन्न
पंचायतों में एकसाथ तालाब गहरीकरण एवं वाटर कन्वर्जेशन से संबंधित अन्य कार्य का
शुभारंभ किया जायेगा। 10
फरवरी को अंकुर योजना अंतर्गत निजी भागीदारी के साथ जिले भर में पौधरोपण का कार्य
किया जाएगा। 11
फरवरी को रूटीन टीकाकरण,
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, कुपोषित अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं फोलोअप के लिए विशेष अभियान का
शुभारंभ किया जायेगा। इसकी कार्यवाही महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
संयुक्त रूप से किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment