रेवांचल टाईम्स - 14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस के निमित्त आज दिनांक 13 फरवरी 2022 को गौ घाट की पावन धरा में श्री योग वेदांत सेवा समिति सिवनी/युवा सेवा संघ कान्हीवाड़ा मंडल एवं गौघाट यज्ञ समिति के द्वारा "मातृ पितृ पूजन दिवस"का भव्य आयोजन किया गया वर्तमान में यह कार्यक्रम संत श्री आसाराम जी बापूजी की प्रेरणा से 167 देशों में किया जा रहा है।
इस सच्चे प्रेम दिवस के आयोजन में क्षेत्र के 51 से अधिक मातृ-पितृ जोड़ों का पूजन अपने नौनिहाल बच्चे- बच्चियों ने कर शुभाशीष प्राप्त किया।
गौ घाट धाम में आयोजित कार्यक्रम में गौ घाट यज्ञ समिति के संचालक श्रीराम ठाकुर अध्यक्ष शेरसिंह अरोदिया सक्रिय सदस्य नारायण ठाकुर जी एवं दिनेश ठाकुर का मार्गदर्शन इस पावन पर्व पर सभी को प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में आसपास ग्रामों के स्कूली बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया यह मातृ-पितृ पूजन दिवस बच्चों के जीवन की आधारशिला साबित होगा।
अखिल बन्देवार एंव संतोष बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment