मंडला 10 फरवरी 2022
कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने महाराजपुर स्थित सहकारी सोसायटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने
सोसायटी के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सहकारिता
विभाग से संबंद्ध अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सहकारी सोसायटियों को
सशक्त करने के लिए विशेष प्रयास करें। श्रीमती सिंह ने सोसायटी में चल रहे किसान
पंजीयन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित किसानों से पंजीयन के
संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए उचित व्यवस्था बनाएं ताकि
किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से भुगतान के
संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों के लम्बित भुगतान के बारे में चर्चा करते
हुए जल्द भुगतान के निर्देश दिए। इस दौरान एआरसीएस श्री उईके, श्री त्रिपाठी एवं संबंधित
उपस्थित थे।
पीडीएस दुकान का हुआ निरीक्षण
कलेक्टर
ने सोसायटी परिसर स्थित पीडीएस दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वितरण के
संबंध में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि खाद्यान्न
वितरण के लिए निर्धारित दिनों के बारे में आमजनों को जानकारी प्रदान करें।
उन्होंने विगत् माह के खाद्यान्न वितरण तथा इस माह के अब तक हुए वितरण प्रतिशत के
बारे में जानकारी ली। उन्होंने केरोसीन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए
कहा कि केरोसीन का वितरण पारदर्शिता के साथ करें। केरोसीन वितरण की कालाबाजारी न
करें, अन्यथा
सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती सिंह ने सोसायटी परिसर में ही स्थित एमपी ऑनलाईन
कियोस्क के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी
जाना।
No comments:
Post a Comment