मंडला 10 फरवरी 2022
कलेक्टर
हर्षिका सिंह ने मोहनटोला क्षेत्र स्थित ट्रेन्चिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि कचरा निपटान की प्रक्रिया को व्यवस्थित करते हुए प्लास्टिक कचरे
के निपटान के लिए समुचित एवं पुख्ता व्यवस्था बनाएं। श्रीमती सिंह ने संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा प्लांट का क्षेत्र विस्तार करें तथा अधिक से
अधिक कचरा निपटान का काम सुनिश्चित करें। उन्होंने ट्रेन्चिंग ग्राउंड के एफएसटीपी
संयत्र एवं को-कम्पोस्टिंग सेट का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए
एफएसटीपी प्लांट के स्लज शोधन ट्रीटमेंट प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि
ट्रेन्चिंग ग्राउंड में फैले कचरे का कवरिंग प्रक्रिया के माध्यम से निपटान करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्रेन्चिंग ग्राउंड के समतलीकरण संबंधी जरूरी
निर्देश भी दिए।
कलेक्टर
ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए
नागरिकों से गीला एवं सूखा कचरा प्राप्त करने जनजागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने
कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें तथा गौंड़ी
पैंटिंग थीम के आधार पर वॉल पैटिंग सुनिश्चित करें। इस दौरान पीओ डूडा श्री
कुर्वेती, नोडल
अधिकारी जयप्रकाश डहेरिया एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment