रेवांचल टाईम्स - इन दिनों मंडला नगर और नगर से जुड़े नगर और ग्राम पंचायतों में जोरशोर से खेतों की खेती बंद कर उनमें प्लाट काटे जा रहे न कोई नियम न कोई शर्त केवल ज्यादा से ज्यादा कमाई दिखाई दे रही है और सस्ते दामों में खेत खरीद कर उन्हें महंगे दामों में फिट के हिसाब से बेचा जा रहा है न कोई सड़क न बिजली न पानी केवल और न कोई सुविधाएं केवल प्लाट काट कर उन्हें मंहगे दामों में बेच कर किसी और खेत की तलाश कर फिर नई एक कॉलोनी बनाकर बेच रहे लोगो सपने दिखा कर आगे बढ़ रहे। और इनके देखने वाले विभाग से कुछ अनुमति है तो कुछ की नही है फिर भी कोई देखना वाला कोई नही है और खेतों जो लोग अपना आशियाने के जगह लिए है आज वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे पर जाए तो जाए कहा और अपनी आप बीती किसे सुनाए क्यों ये सब कोई पहली बार तो नही हुआ है जिम्मेदारों को सब पता है पर कुछ करना ही नही चाह रहे है सब को बस ऊपर की कमाई दिख रही है।
वही जगह जगह बन रही है अबैध कालोनी नगर पालिका के महाराजपुर रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम पंचायत बिनेका, बड़ी खैरी आमानाला और महाराजपुर पौड़ी जिले में समस्त जहां जनप्रतिनिधि जहां जिले के किसानों को भूमिहीन होने से बचाने के लिए लगातार हो रही अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसने की मांग को लेकर जनदर्शन से लेकर विधानसभा पटल पर सवाल खड़े कर रहे हैं? सूत्रों की माने तो वही जमीन दलाल भी समस्त नियमों का धता बनाते हुए लगातार कृषि भूमि को टुकड़े-टुकड़े कर बेचने में लगे हुए हैं। अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मुख्य मार्ग के किनारे की कृषि भूमि को भी खुले आम प्लाटिंग कर रहे हैं। और उन कृषि भूमि में सरकारी भूमि से अबैध मुरम खोद कर खेतो को समतलीकरण किया जा रहा है। और बड़े बड़े गढे बना कर जगह जगह छोड़ रहे है जिसमे कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है जब जाके जाग सकता है जिला प्रशासन...
No comments:
Post a Comment