रेवांचल टाईम्स :फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार रात को आगरा जा रही वैन को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से वैन गड्ढे में पलट गई। हादसे में वैन सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल चालक सहित दो की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार रात करीबन 10 बजे हुआ। आगरा के ताजगंज निवासी बबलू, सनी, रफीक खान, रिहान, अमन वैन से फिरोजाबाद आए थे। वो रात में वापस आगरा जा रहे थे। उनके साथ सिमरन पुत्री अरबाज खान निवासी नजीर गंज थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद भी थी। जैसे ही वैन टोल प्लाजा के समीप स्थित जलसा रिसोर्ट के सामने पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया।
ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ट्रक ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वैन खाई में पलट गई। हादसे में वैन चालक और उसमें सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर भेजा। अस्पताल में चालक जयराज चौहान निवासी लोहामंडी, आगरा व रफीक खान की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment