भोपालः मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. जिससे प्रदेशवासियों को ठंड (Cold) से राहत मिली है. लेकिन मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सर्दी का सितम सता सकता है. क्योंकि प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसके चलते तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज होगी. ऐसे में ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है. कई जिलों में हल्की बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जबलपुर, (Jabalpur) शहडोल (Shahdol) और रीवा (Rewa) संभाग के कई जिलों में हल्की हल्की बारिश के आसार और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. जबकि ग्वालियर-चंबल अंचल के कुछ जिलों में भी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बारिश होने के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है, ऐसे में हल्की ठंड का असर एक बार फिर वापस आ सकता है. अभी भोपाल (Bhopal) इंदौर (Indore) और जबलपुर समेत अधिकतर जिलों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा है जिससे लोगों को ठंड का असर नहीं लग रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वनुमान के हिसाब से बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. जिससे राजधानी भोपाल के भोपाल सहित कुछ स्थानों पर मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा.
इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के राज्यों में अभी बर्फबारी जारी है. जिससे उस तरह से आ रही सर्द हवाओं के कारण राजस्थान में एक सिस्टम बन रहा है. उत्तर में हुई बर्फबारी से अभी हवाएं पूर्व की तरफ चल रही हैं, लेकिन अब यह अब धीरे-धीरे पश्चिमी हो रही हैं. इससे दिन और रात का पारा नीचे आएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश में कुछ दिनों तक रहेगा. जिससे इस सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा. जिससे प्रदेश में सुबह और रात के तापमान में गिरावट होगी. हालांकि दिन में तापमान सामान्य रहेगा.
No comments:
Post a Comment