रेवांचल टाइम्स:मध्यप्रदेश के देवास जिले में बुधवार रात को एक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा देवास-डबल चौकी मार्ग पर हुआ है।
हादसे में तीन युवक घायल हुए। घायल अवस्था में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मनीष नामक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मेहरबान नामक युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और समंदर नामक युवक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मनीष के शव का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल बरोठा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment