रेवांचल टाइम्स - नैनपुर जंक्शन में पहुंचे डीआरएम ने रेलवे विभाग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया चर्चा है कि ये मुआयना निरीक्षण आगामी दिनों में जी एम के नैनपुर दौरे के कार्यक्रम को देखते हुए हर विभागों ,निर्माण कार्यो का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है। आपके द्वारा रेलवे गेट में पहुंचकर गेट में ड्यूटी में तैनात वर्षा कहार से गेट में आए दिन होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी ली। रेलवे कवॉटर में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों से उनकी होने वाली परेशानियों के बारे में बात की एवम रेलवे कर्मचारियों ने घर की ग्रहड़ियों ने डी आर एम को अपनी समस्याए बताई जिसे दूर करने के लिए डीआरएम मनिनन्दर सिंह उप्पल ने उन समस्याओं को दूर करने के लिए कर्मचारियों आश्वस्त कराया।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment