मंडला 7 फरवरी 2022
प्रशासक व प्रबंधक जिला सहकारी संघ
मर्यादित से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी संघ मर्यादित मण्डला एवं
नाबार्ड मण्डला के सौजन्य से 9 फरवरी 2022 को
किंग फिशर मंडला में प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा
है। कार्यशाला ’एक
जिला एक उत्पाद’ सहकारिता
की सहभागिता एवं संभावनाएं विषय एवं आत्मनिर्भर भारत के संबंध में रखी गई है। उक्त
कार्यशाला में जिला प्रबंधक नाबार्ड एवं अन्य विभागीय अधिकारी जिसमें उप संचालक
कृषि, उप
संचालक पशुपालन, उपसंचालक
उद्यानिकी एवं एल.डी.एम,
महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मण्डला शामिल होगें, जो कि जिले की लगभग 25 सहकारी संस्थाओं (पैक्स व
विपणन संस्थाओं) के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जिला सहकारी केन्द्रीय
बैंक के शाखा प्रबंधकों को उपरोक्त विषय में मार्गदर्शन देंगे एवं मण्डला जिले में
’एक जिला, एक उत्पाद’ में सहकारी क्षेत्र किस
तरह से अपना योगदान दे सकता है एवं भविष्य में इसमें किस प्रकार की संभावनाएं हैं।
इन सभी विषयों पर प्रमुख विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला जायेगा।
No comments:
Post a Comment