दमकल कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार, भूपेंद्र राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही वे बाईपास रोड पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। आग किन परिस्थितियों में लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
आग लगने से ट्रक के आधे हिस्से में भरा मक्का जल कर राख हो गया। मुलताई के अक्षय सोनी ने बताया कि सुबह पैदल चल रहे लोगों ने ट्रक के पिछले हिस्से को जलते देखा तो वे तुरंत भागे और ट्रक के चालक को सूचना दी। फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई। ट्रक चालक ने बाइपास पर हाईवे से ट्रक को उतारा, जिससे मुलताई नगर परिषद की दमकल की गाड़ी मौके पर जल्दी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितना मक्का जल गया है और उसका मालिक कौन है।
No comments:
Post a Comment