रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में इन दिनो अबैध कारोबार ने इस जिले में निवासरत भोलेभाले आदिवासियों को तरह तरह के अपराधों का सामना करना पड़ रहा मंडला जितना शांत माना जाता था अब उतने ही तेजी से अबैध कारोबार के साथ माफ़ियाराज अपराध बढ़ रहे है।
वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिले में बड़ी ही तेजी से एक और व्यापार अपने पैर पसार रहा जो बिनेका निवासी एक 35 वर्षीय युवक मंडला मुख्यालय के होटलों, ढाबो, में अपनी अर्टिका, इनोवा, और सिप्ट डिजायर कारो से नागपुर जबलपुर और अन्य जगहों से लड़कियों को लाकर देह व्यापार का कारोबार कर रहा है, और बिंझिया कटरा में संचालित नामी ग्रामी होटलों में रुके ग्राहकों लड़कियों की फोटो दिखा कर पंसद आई लड़कियों को उन्हें समय पर पहुँचया जा रहा है साथ ही देह व्यापार कारोबार मंडला मुख्यालय सहित कान्हा नेशलन पार्क की रेस्टोरेंट होटलों में तो पहुँचया जा रहा है और यह कारोबार विगत एक वर्ष से किया जा रहा है जिसमे कुछ नगर के जिम्मेदार लोगों की मिलभगत से देह व्यापार का कारोबार चल रहा जानकारी के अनुसार एक निजी होटल में पूर्व में पुलिस विभाग के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई पर हुआ कुछ नही बल्कि कारोबार और तेजी से संचालित होने लगा है और अब तो लड़कियों आर्डर पर मौके में पहुचाई जा रही है। अगर समय रहते इस कारोबार को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन रोकने में न कामयाब होता है तो धीरे धीरे यह व्यापार खुलेआम संचालित हो सकता है। जिस कारण अपराधों में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment