कलेक्टर ने की उपार्जन समीक्षा
मण्डला 6 जनवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपार्जन
कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित
मौसम को देखते हुए उपार्जित फसल के लिए जरूरी व्यवस्थाएं बनाएं। उन्होंने आगामी 2 दिनों में खरीदी को गति
देने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने हीरापुर कैप भंडारण के संबंध में संबंधित
अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि सोसायटी
स्तरीय सेंटर में स्कंद को शतप्रतिशत अंदर रखना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने डीएम
नान से जिले में बारदानों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि
जहाँ कहीं भी बारदानों की कमी है, डीएम नान ऐसे स्थानों पर तत्काल बारदाना उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला सहकारिता
अधिकारी श्री त्रिपाठी, डीएम
नान, जिला
आपूर्ति अधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment