मण्डला 6 जनवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में
चल रहे 15 से
18 वर्ष के बच्चों के कोविड
वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल, सागर शासकीय विद्यालय तथा
बकौरी के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के पूर्व बच्चों
का पहले स्वास्थ्य जांच करें उसके बाद टीका लगाएं। साथ ही बच्चों को टीका लगाने के
पूर्व उन्हें नाश्ता या स्वल्पाहार करने की सलाह दें। श्रीमती सिंह संबंधित
अधिकारियों से स्कूलों को दिए गए टीकाकरण लक्ष्य तथा उसके विरुद्ध प्राप्त की गई
उपलब्धि के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि दिए गए लक्ष्य को जल्द प्राप्त करें
तथा अपने स्कूलों के पात्र बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं।
बच्चे कोविड प्रोटोकॉल का करें कड़ाई से पालन
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बकौरी
स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां संचालित अलग-अलग कक्षाओं का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए उनके पाठ्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि
सभी विद्यार्थी मेहनत से पढ़ें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी
दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही मॉस्क का अनिवार्य रूप से
उपयोग करें।
No comments:
Post a Comment