मण्डला 6 जनवरी 2022
वर्तमान समय में कोरोना वायरस
(कोविड-19) संक्रमण
के कारण जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में दिन प्रतिदिन लगातार वृद्धि
होने के मद्देनजर अपर कलेक्टर मीना मसराम ने अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर
सुविधा उपलब्ध कराने नोडल एम.ओ. डॉ. सुमित सिंगौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है
तथा आयुष चिकित्सा अधिकारियों की डयूटी डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड सेंटर
(डी.सी.सी.सी.) मण्डला में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी रोस्टर अनुसार
प्रातः 8
बजे से दोपहर 2
बजे तक एएमओ डॉ. सीमा भवेदी, एएमओ डॉ. प्रगति वर्मा तथा डीईओ लखन लाल चंदेल की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार दोपहर 2
बजे से रात्रि 8
बजे तक एएमओ डॉ. समीर साहू एवं डीईओ संजय सिंगौर की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यपालन
यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्रमांक 1 मण्डला मनोज धुर्वे डिस्टिक्ट्र कोविड कमांड सेंटर (डी.सी.सी.सी.) मण्डला के
प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment