मण्डला 6 जनवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित
विभागों को निर्देशित किया है कि जिले में विशेष अभियान चलाकर ’बैगा डेव्लपमेंट प्लान’ के अंतर्गत प्रत्येक बैगा
परिवार को शासन विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने हेतु पात्रता सर्वे कराया जाने व
सर्वे अनुसार योजनाओं हेतु पात्र प्रत्येक बैगा व्यक्ति व परिवार को शासन की
योजनाओं से प्राथमिकता से लाभ दें। अभी तक बैगा व्यक्ति व परिवार को शासन की
योजनाओं से शत प्रतिशत लाभांवित की जानकारी प्रेषित नहीं की जा रही है, जो कि खेद जनक है।
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त कार्य प्राथमिकता से करते हुये, विभागीय हितग्राही मूलक
योजनाओं से सर्वे अनुसार पात्र बैगा व्यक्ति, परिवार को लाभांवित कर अद्यतन जानकारी निर्धारित
प्रपत्र में हार्ड कापी एवं सॉफ्ट कापी ई-मेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उपरोक्त कार्य को सर्वाेच्चय प्राथमिकता दी जाये।
No comments:
Post a Comment