रेवांचल टाईम्स - सामन्यवनमंडल के कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ के तहशत से ग्रामीणजन परेशान थे जिन्हें अब राहत मिली है । वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सफल रेसक्यू कर पीपरदौन क्षेत्र तेंदुआ सुरक्षित पकड़कर उसे पेंच पार्क क्षेत्र के प्राकृतिक में छोड़ा गया है तेंदुए को प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया बीते कई दिनों से कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पीपरदौन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे । पकड़कर की दहशत व्याप्त थी । जिसको लेकर वहीं वन विभाग के अधिकारी उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ने के ग्रामीणजन परेशान व डर का माहौल कर्मचारी भी तेंदुए को सुरक्षित लिये दिन रात मशक्कत कर रहे थे । निर्देशन में वन परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा नेशलन पार्क सिवनी प्राकृतिक सामान्य के वन परिक्षेत्र अधिकारी आवासमें पेंच नेशनल पार्क के स्टाफ मयंक उपाध्याय एवं समस्त के सहयोग से सुरक्षित छोड़ा गया । इसी के तहत श्री एस के एस तिवारी स्टाफ की मेहनत से ग्राम पीपरदौन वहीं तेंदुए के सफल रेसक्यू के बाद वनसंरक्षकपदेनवनमण्डलाधिकारी में तेंदूआ का सफल रेसक्यू किया ग्राम पीपरदौन एवं अन्य ग्रामीणों को दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के गया । इसके पश्चात तेंदुए को उसके तेंदुए की दहशत से राहत मिली है।
Monday, January 31, 2022

तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान.......
Tags
# india
# kanheevadra
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
kanheevadra,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment