रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में हो रही बिन मौसम की बारिश ने जहाँ लोगो की दिनचर्या को ही बिगाड़ दिया है। वही किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है चाहे खेत मे लगी फसल हो या खरीदी केंद्रों में पड़ी धान हो हर तरह से तो किसान का ही तो नुकसान हो रहा है जिम्मेदार केवल सहानुभूति दिखा कर अपना पल्ला झाड़ देगे पर बेचारे किसानो को दोहरी मार झेलना पड़ रही है।
वही मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में बहार आई हुई है कान्हा पार्क के अंदर के वन्य प्राणी को रोडो पर देखे जा रहे है वही टूरिस्टों के द्वारा बिना पैसे खर्च कर वन्य प्राणियों के दिखने का भी आनंद लिया जा रहा है अभी कुछ घंटों पहले खटिया से मोचा रोड पर नर बाघ बारिश का मजा लेने जंगल के बाहर मेन रोड पर घूमते दिखाई दिया है जिसे रोड पर जा रहे राहगीरों ने ओर कुछ टूरिस्टों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया है, इसके पहले भी बाघो को रोड पर बारिश का मजा लेते रोड पर मस्ती करते देखा गया था।
रेवांचल टाइम्स मंडला से प्रदीप दुबे
No comments:
Post a Comment