रेवांचल टाइम्स - जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में रखी धान रात से लगातार हो रही बारिश के कारण भीगने से हो रही है ख़राब , जबकि परिवहन ना होने के कारण उपार्जन केंद्रों में धान की मात्रा ज्यादा हो चुकी है वही किसान जिनको एस एम एस भी प्राप्त हो चुका है उन्हें भी अपनी धान केंद्र में बेचने के लिए 6 से 7 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार इस समय 9 से 12 तारीख तक बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया था, वही 6 जनवरी को उपार्जन संबंधी बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह के द्वारा अधिकारियों को संबोधित कर दिशा निर्देश भी जारी किया था कि संभावित मौसम को देखते हुए केंद्रों में रखी धान की शुरक्षित व्यवस्था कर परिवहन करके जल्द से जल्द शुरक्षित किया जाए, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण जिले के अलग-अलग खरीदी केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान पानी के कारण खराब होने की कगार पर है वही एक किसान नेता ने आमा नाला खरीदी केंद्र में भीग रही धान का वीडियो वायरल भी किया था, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि केंद्र में धान किस कदर भीग रही है ,
रेवांचल टाइम्ड मंडला से प्रदीप दुबे
देखें विडियो
No comments:
Post a Comment