रेवांचल टाईम्स - अशासकीय शाला संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन टैलेंट राईजिंग किड्स वर्ल्ड स्कूल में किया गया। आर.टी.ई के तहत फीस प्रतिपूर्ति नहीं होने से परेशान स्कूल संचालकों द्वारा उग्र आंदोलन का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष आंतनुदास गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा गरीब तबके के बच्चों का निःशुल्कल्क एडमीशन दिया जाता है जबकि फीस प्रतिपूर्ति समय से नहीं की जाती है। जिला सचिव मनीष तिवारी एवं विकासखंड अध्यक्ष आशीष ताम्रकार ने बताया कि शासन द्वारा दबाब डालकर हमेशा कार्य कराया जाता है। कोरोनाकाल में शासन ने सभी की मदद की लेकिन प्रायवेट स्कूल को उनके हक का पैसा भी नहीं दे रहा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन पालकों द्वारा समय पर फीस का भुगतान नही किया जाता है उनके बच्चों का नाम खारिज किया जाए एवं उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाए। मनजीत बेदी ने बताया कि बिना शुल्क के टी.सी जारी नहीं करते हुए न्यायालय की मदद लेना होगा। उनके द्वारा की गई कार्यवाही में न्यायालय ने स्कूल का पक्ष सही मानते हुए हक में फैसला दिया है। बैठक में श्रीमति मृदुला शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण सबसे अधिक स्कूलों और छात्रों का नुकसान हो रहा है अतः छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है।
जिला उपाध्यक्ष भुजेन्द्र शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा स्कूलों को बंद करवाकर मान्यता की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है ऐसी विषम परिस्थितियों में मान्यता तीन वर्ष के लिए बढ़ा देनी चाहिए। बैठक में अमन साहू बु़िद्धलाल साहू नीलेष ठाकरे मनमोहन सिंह महेष डोंगरे के. के वर्मा प्रकाष जायसवाल अनिल शुक्ला हरीष गढ़ेवाल श्रीमति मीना जैन श्रीमति अंजना भाटिया श्रीमति ममता धामनकर श्रीमति कीर्ति क्षेत्री श्रीमति दीपा रघुवंशी श्रीमति इंदिरा उपाध्याय डीण.पी मालवीय हेमंत शर्मा अंशुल उपाध्याय अखिलेश चौहान विनोद दुबे राजकुमार चौबितकर प्रदीप बैस अभय टेकाडे़ मधुराय सहित बड़ी संख्या में संचालक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment