रेवांचल टाइम्स नैनपुर-- नैनपुर आज ग्राम गोंझी में तब अफरा तफरी मच गई जब एक नोजवान की मौत की खबर सुबह गांव वालों को मिली। मोके पर जाकर घटना की जानकारी ले ने पर पता चला की महासिंग नामक युबक जो कि ग्राम गोंझी ग्राम पंचायत गोंझी जो कि नैनपुर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है घर के सामने म्रत अवस्था मे मिला। उनकी माता जी तारावती से जानकारी लेने में पता चला कि वो रात में लगभग 3 बजे किसी के आने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो देखा कि कोई दो लोग मुंह मे कपड़ा डाले हुए मेरे लड़के(म्रतक) महा सिंग वल्द इमारत को छोड़ कर जा रहे है रात के अँधेले में चेहरा नही दिखा। पास में जाकर देखने मे पता चला कि उनका बेटा महा सिंग है जो म्रत हो चुका था।घर के आसपड़ोस के लोगों को बुलाकर घटना बताई और ग्राम कोटवार को सुबह पांच बजे के करीब राज कुमार दास पिता नर्सिंग दास को दी जो कि तुरन्त मोके में पहुंच गया। मौकाए वारदात को देख कर उसके द्वारा नैनपुर थाना में पोलिस को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी कोटवार के द्वारा बताया गया कि जब वह घर पहुंचा तब तक महासिंग की मौत हो चुकी थी खबर मिलने पर सुबह मोके पर पुलिस पहुंची ।थाना प्रभारी रावत जी के द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर तफदीस जारी की बारीकी जांच करने के बाद अधिकारियों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी और उनके दिशा निर्देशन में घटना को सन्दिग्धत मानते हुए जांच शुरू की,
उच्चधिकारियों के दिशा निर्देशन के बाद बालाघाट से एक्सपर्ट को बुला कर शव परीक्षण कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए नैनपुर भेज दीया गया आगे जांच की कार्यवाही जारी है पोलिस विवेचना कर रही है।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment