रेवांचल टाइम्स - पूर्व विधायक के द्वारा 24 दिसंबर को लाजी मुख्यालय के कोटेश्वर श्मशान में पोप फ्रांसिस का पुतला दहन किया जाएगा इस संबंध में श्री समरीते के द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की पूरी दुनिया में सबसे बड़ा धर्म ईसाई है तथा पूरी दुनिया में सभी महाद्वीप ईसाई धर्म के सर्वाधिक अन्याय हैं ईसाई धर्म ने पुरी दुनिया में कब्जा करने की नीति से बड़ी सादात में भ्रमण पर करवाना प्रारंभ कर दिया है जिससे दुनिया में सभी धर्म खतरे में भारत में सर्वाधिक धर्मांतर हो रहा है बालाघाट जिले एवं लानी तहसील में भी बड़ी तादात में धर्मांतर हो रहा है लाल जी मुख्यालय के सर्वाधिक हिंदू बौद्ध एवं अन्य संप्रदाय के लोग ईसाई धर्म स्वीकार कर रहे हैं धर्म की भारत में आजादी है किंतु धर्मांतर अनुचित है पूरी दुनिया में ईसाई धर्म धर्मांतर का कार्य वेटिकनप प सिटी के पॉप फ्रांसिस के दिशा निर्देशन पर होता है भारत में सभी धर्मों को सुरक्षित रखने एवं भारत में धर्मांतर को रोकने को चांसेस का विरुद्ध किया जाना अति आवश्यक है ईसाई धर्म के लोग पर ईसाई मशीनरी भारत में शिक्षा चिकित्सा एवं गरीबी उन्मूलन के कार्य करते हैं जिसका स्वागत है किंतु शिक्षा एवं चिकित्सा की आढ में धर्मांतरण का कार्य करते हैं जो पूर्णतः अनुचित है इन्हीं बातों को लेकर पूर्व विधायक किशोर समरीते के द्वारा शुक्रवार 24 दिसंबर को लांजी मुख्यालय में कोटेश्वर श्मशान में ईसाई धर्म के दुनिया के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का पुतला दहन किया जाएगा
रेवांचल टाइम्स लांजी, बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
No comments:
Post a Comment