रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड घुघरी के ग्राम रामहेपुर में एक हर्दय विदारक घटना सामने आई है जहाँ पर बड़े भाई को छोटे भाई ने धारदार कुलाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया है , मृतक चंदर सिंह धूमकेती 30 वर्ष मारने वाले का नाम बिपत धूमकेती 25 वर्ष ग्राम राम्हेपुर छोटा भाई ने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा वही बडा भाई पत्नी खाना खा रहे था और छोटा भाई कुल्हाड़ी से धार बना रहा था और अचानक जूता पहना और अपने बड़े भाई के ऊपर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से बार करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
वही जानकारी लगते ही घुघरी थाना पुलिस मौके में पहुँची।
No comments:
Post a Comment