रेवांचल टाईम्स - जी हाँ मामला हैं जिला शहडोल के जनपद पंचायत ब्यौहारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं का है, जहां पर वाटर सप्लाई में पंचायत की तरफ से ऑपरेटर के पद पर प्रतिमाह ₹4000 पर कार्य के मुनेंद्र तिवारी पिता जानकी तिवारी को रखा गया था जो कि अभी भी कार्यरत हैं पर जनवरी 2020 से आज दिनांक तक पेमेंट नहीं दिया गया, पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता, फरियादी ने सभी शासन प्रशासन के पास जाकर आवाज लगाई एवं ज्ञापन भी दिया पर आज तक फरियादी कि कहीं से कहीं तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही, परेशान होकर फरियादी ने मीडिया से संपर्क किया और पूरी जानकारी मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को दी जा रही है ,रोजगार होने के बाद भी जब महीने में पेमेंट ना मिले तो हाल उसे गरीब का कोई नहीं बता सकता कि क्या बितता है उस पर, अब देखना है कि मामला सामने आने के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है या यूं ही टालमटोल कर गरीब को अपने हाल पर छोड़ दिया जाएगा
मुनेन्द्र तिवारी (पीड़ित कर्मचारी)
No comments:
Post a Comment