रेवांचल टाइम्स - महिला सशक्तिकरण के ग्रास रुट मॉडल के लिए मंड़ला जिले की संस्था परम्परागत, जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र को भारत सरकार का आई आई एस एफ-एनओआईएसएम अवार्ड-2021" मिला है।संस्था को यह अवार्ड पंजिम,गोवा में आयोजित चार दिवसीय 7 वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2021 के ईवेंट नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन एंड इंस्टीट्यूशन मीट के समापन समारोह में प्रदान किया गया।भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ.एम.रविचन्द्रन के हाथों से परम्परागत, जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने अवार्ड सर्टिफिकेट प्राप्त किया
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय,गोवा सरकार और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया
मंड़ला की संस्था परम्परागत, जड़ी-बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र के गजेंद्र गुप्ता, लता सैयाम और एच.डी.गांधी ने फेस्टिवल के दौरान आयोजित मेगा साइंस टेक्नोलॉजी एंड इन्डस्ट्री एक्सपो में एक जिला एक उत्पाद के अंर्तगत मंड़ला जिले के उत्पाद कोदो-कुटकी और हर्बल उत्पादों को प्रर्दशित किया नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन एंड इंस्टीट्यूशन मीट में गजेंद्र गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के ग्रास रुट मॉडल को प्रस्तुत किया। मेगा साइंस टेक्नोलॉजी एंड इन्डस्ट्री एक्सपो और नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन एंड इंस्टीट्यूशन मीट के आयोजन स्थल में महिला सशक्तिकरण के ग्रास रुट मॉडल को डिस्प्ले किया गया।
No comments:
Post a Comment