रेवांचल टाइम्स। नैनपुर आज फिर एक दस चका ट्रक ट्राफिक लाइन रेल माल रोड में ट्रक क्रमांक यू पी 77 an 5003 जिसमे अनाज भरा हुआ है रेलवे में रोड में टर्न लेते समय नाली में एक साइड चके फस गए। यह वाकया पहली बार नही हुआ । रेलवे अधिकारियों को बार बार बताने ओर बोलने के बाद भी पुलिया को चौड़ा नही किया जा रहा है ।दस चका ट्रक के फस जाने के कारण्ड पूरी रॉड जा हो चुकी है । फोर वीलर तो दूर टू वीलर का भी आवागमन बन्द हो गया है।और फल हाल कमसे कम चार पांच घण्टे उस रोड का आवागमन बन्द हो गया है।वहां से में रोड में आने का कोई दूसरा रास्ता नही है । अधिकारियों से जनता निवेदन करती है कि इस समस्या का हल जल्द निकले और रोड के ऊपर बनी पुलिया को चौड़ी करवाने बनवाने का कस्ट करे या अधिकारी किसी अप्रिय घटना को होते हुए देखना चाहते है। कांजी हाउस के सामने यह मार्ग वार्ड नम्बर 8,9,,7,14 को जाता है पुलिया पूरी तरह चाहती ग्रस्त हो चुकी है। रेलवे के नैनपुर में बैठे अधिकारी इस ओर ध्यान देवे जिससे आगे इस प्रकार की घटना से निजात पा सकें।।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment