रेवांचल टाइम्स - अपराध क्रमांक 404 /21 धारा 306 भा द वि नाम आरोपी सामूएल परते पिता भागचंद परतें उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम राजो थाना बिछिया जिला मंडला
संक्षिप्त विवरण दिनांक 30 मई 21 को बिछिया अस्पताल से प्राप्त मेमो की जांच पर प्रार्थी सुंदर सिंह धुर्वे पिता पंचम धुर्वे निवासी मालीपुर थाना गाड़ी जिला बालाघाट की रिपोर्ट पर 101/21 धारा 174 जाफौ का कायम किया गया मर्ग की कायमी बाद लगातार जांच की गई संपूर्ण जांच पर आरोपीद्वारा महिला को शादी का करने के लिए प्रताड़ित किया जा कर आत्महत्या करने हेतु मजबूर किया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाए जाने पर उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसे अथक प्रयास बाद दिनांक 20 12 21 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया कार्यवाही में
निरीक्षक थाना प्रभारी एस राम मरावी उप निरीक्षक किरण बट्टी उप निरीक्षक ब्रजकिशोर पंडरिया आरक्षक अरविंद बर्मन का सराहनीय योगदान रहा
No comments:
Post a Comment