रेवांचल टाइम्स : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा
ईव्हीएम की एफएलसी रेंडमाईजेशन तथा कमिश्निंग के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत प्रथम चरण निर्वाचन की एफएलसी
पूर्ण हो चुकी है। द्वितीय चरण की एफएलसी 12 जनवरी से 17 जनवरी 2022
तथा तृतीय चरण की एफएलसी 3
फरवरी से 7
फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार प्रथम चरण के डीईओ
रेंडमाईजेशन के लिए 21
दिसम्बर, द्वितीय
चरण के लिए 17
जनवरी तथा तृतीय चरण के लिए 7 फरवरी निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के आरओ रेंडमाईजेशन को 24 दिसम्बर, द्वितीय चरण के लिए 18 जनवरी तथा तृतीय चरण के
लिए 8
फरवरी की समय-सीमा निर्धारित की गई है। ईव्हीएम की प्रथम चरण के लिए कमिश्निंग का
कार्य 24
दिसम्बर से 30
दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए 19 से 25 जनवरी 2022 तथा तृतीय चरण के लिए 8 से 13 फरवरी 2022 तक कमिश्निंग का कार्य
पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी
आदेश के तहत जनपद पंचायत निवास के अंतर्गत कमिश्निंग के लिए शा.उत्कृष्ट वि. निवास
में 25
दिसम्बर से 26
दिसम्बर तक कमिश्निंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत नारायणगंज के
अंतर्गत शा.क.हा.स्कूल नारायणगंज में 27 दिसम्बर से 28
दिसम्बर तक तथा जनपद पंचायत बीजाडांडी के अंतर्गत शास.उत्कृष्ट वि. बीजाडांडी में 29 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ईव्हीएम मशीन
की कमिश्निंग का कार्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment