रेवांचल टाइम्स:राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंडला
जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र खरे ने मोहगांव एवं घुघरी विकासखण्ड
क्षेत्र के एआरओ सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिछिया सुलेखा
उईके, संपर्क
अधिकारी महाप्रबंधक श्री गोंटिया, सीईओ मोहगांव तथा घुघरी एवं संबंधित उपस्थित थे। श्री खरे ने एआरओ केन्द्रों
के निरीक्षण के दौरान केन्द्र में नामांकन प्रक्रिया के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं का
विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एआरओ केन्द्रों में हेल्प डेस्क सहित भीड़
नियंत्रण के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को
सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए। प्रेक्षक श्री खरे ने
घुघरी के अंतर्गत सलवाह एवं घुघरी के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी, बिजली एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों के लिए अनिवार्यतः व्यवस्था बनाएं।
उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य विषयों पर
जरूरी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment