रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला के विकास खण्ड भुआ विछिया में पुलिस के सामने फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है।
वही पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 401/2021 धारा 420 467 468 201. 34ताहि़
गिरफ्तार आरोपी:- शशिधर यादव पिता परसोत्तम यादव उम्र 48 साल निवासी गुनेरा थाना बिछिया एवं 1 अन्य महिला
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 18/12/21 को प्रार्थी वीरेंद्र कुमार मरावी सहकारी सेवा समिति घुटास प्रबंधक के द्वारा थाना बिछिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 15/12/21 को बैंक पर शशिधर और एक महिला के द्वारा फर्जी ऋण पुस्तिका पेश कर लोन व खाद हेतु उपस्थित हुए हैं ऋण पुस्तिका के सत्यापन पर ऋण पुस्तिका फर्जी पाई गई रिपोर्ट पर थाना बिछिया पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले में विवेचना करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कब्जे से फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार करने का सामान बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया
कार्यवाही में
थाना प्रभारी एस राम मरावी स उनि हुकुमचंद आरक्षक अरविंद बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment