👉11 घरेलू एच.पी. गैस कंपनी के सिलेण्डर तथा इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, रिफलिंग टिल्लू पम्प जप्त
थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 8-12-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मदनमहल अंतर्गत कनक होटल के सामने पवनपुत्र किराना स्टोर वाला अवैध रूप से आटो में घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग का काम कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, एक व्यक्ति आटो में गैस रिफिलंग करते हुये दिखा, आटो चालक पुलिस को देखकर आटो स्टार्ट कर भाग गया, गैस रिफ्लिंग कर व्याक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुनील गुप्ता उम्र 47 वर्ष बताया , किराना दुकान की तलाशी लेने पर किराना दुकान कें अंदर से 11 एचपी कम्पनी के गैस सिलेण्डर, जिसमें से 7 भरे एवं 4 खाली है, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 रिफलिंग टिल्लू पम्प जिसमें गैस भरने के लिये पाईप लगी है, तथा गैस बिक्री के नगद 300 रूपये जप्त करते हुये आरोपी द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक गैस आटो में रिफ्लिंग करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक तेज राम पटेल, प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, महिला आरक्षक कामना कौरव, पूजा पटेल क्राईम ब्रांच के सउनि अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल हर्षवर्धन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment