आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल की टीम को 2 आरोपियों को 400 पाव अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 8-12-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पाटन बाईपास एवं कटंगी बाईपास के बीच एनसीसी कैंप के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति स्लेटी रंग की पैंट एवं नीली स्वेटर पहने पास मे रखे कार्टून में अवैध रूप से देशी शराब रखे खड़ा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भगने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरेन्द्र वैद्य उम्र 41 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी शिवाजी नगर माढेाताल बताया जो 4 कार्टूनों में 200 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार आज दिनॉक 8-12-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पाटन बाईपास एवं कटंगी बाईपास के बीच एनसीसी कैंप से लगभग 100 मीटर आगे दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार कार्टून रखे खडे व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सीताराम पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी आईटीआई दीक्षित कालोनी बताया जो 4 कार्टूनों में 200 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक मनोज चौधरी, सुरेन्द्र बडगैया, आरक्षक सौरभ एवं दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment