रेवांचल टाइम्स - नैनपुर में थांवर नदी के किनारे जिले की सीमा में नैनपुर में थाना प्रभारी जनक सिंह रावत के दिशानिर्देश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कारण जिले ओर नगर में बढ़ती संदिग्धत गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए। इस चालानी कार्यवाही से बचने के लिए लोग अपने दो पहिया वाहनों को दूर ही खड़ा कर बचने की कोशिश करते नजर आए ।इस कार्यवाही की बागडोर एस आई साबिर खान के द्वारा अपने स्टाफ के साथ करते नजर आए वही आज पोलिस नैनपुर के द्वारा 15 चालान कटे गए और 4750/- की राशि बसूली गई।नदी के दोनों ओर गाडियों की कतार देखने को मिली कोई हेलमेट नही लगाया तो किसी के गाड़ी के कागजात ओर नही थे। चालान के साथ मास्क लगाने और दो गज दूरी बनाने वेकिसिनेशन करवाने की समझाइश भी दी गई।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment