रेवांचल टाइम्स - लोकायुक्त की टीम ने आवेदक हेमंत कुमार उईके पिता हेमरज उईके प्रयोगशाला सहायक शासकीय हाई स्कूल बाजा बोरिया ज़िला मंडला की शिकायत पर आरोपी राजकुमार यादव पिता छन्नू लाल यादव प्राचार्य, संकुल जनशिक्षा केंद्र लिमरुआ ज़िला मंडला को रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है दिनांक - 14/12/2021 को रिस्वत की राशि रुपये 10,000/- दस हजार रुपये आवेदक की पद स्थापना समायोजित कर शासकीय हाई स्कूल बाजा में पुनः पदस्थापना करने के एवज़ में ली थी , 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग की गई थी , पर आज दिनांक 14/12/2021 को 10 हज़ार की किस्त लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसमें दल प्रभारी निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय सिंह बिस्ट एवं राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे ,
रेवांचल टाइम्स मंडला से प्रदीप दुबे
No comments:
Post a Comment