मण्डला 14 दिसम्बर 2021
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के
तहत मंडला जिले में 6
तथा 28
जनवरी एवं 16
फरवरी को मतदान किया जाएगा। 6 जनवरी को प्रथम चरण के अंतर्गत निवास, नारायणगंज तथा बीजाडांडी विकासखण्ड में मतदान होगा।
इसी प्रकार 28
जनवरी को द्वितीय चरण के तहत मंडला, घुघरी तथा मोहगांव में मतदान किया जाएगा। 13 दिसम्बर से प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत
नाम-निर्देशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदान का 90 प्रतिशत लक्ष्य रखा गया
है। इसी तारतम्य में अलग-अलग विकासखण्डों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए
जा रहे हैं। बीजाडांडी क्षेत्र में एनआरएलएम तथा जनपद अमले के माध्यम से मतदाताओं
को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रंगोली तथा मतदान
की शपथ भी दिलाकर वोट डालने के बारे में बताया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने जिले वासियों
से अपील की है कि निर्धारित तिथियों में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें तथा अपने
आसपास के लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित करें।
निवास में रैली, शपथ एवं नारे लेखन कार्यक्रम
इसी क्रम में निवास परियोजना के
तहत महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा रैली का आयोजन किया गया तथा मतदान करने
के लिए समझाईश दी गई। मैदानी अमले द्वारा मतदान शपथ का भी आयोजन किया गया। इस
दौरान नवाचार के माध्यम से नारे लेखन तथा दीवार लेखन के तहत भी वोट का महत्व के
बारे में बताया गया।
No comments:
Post a Comment