रेवांचल टाईम्स - कान्हीवाड़ा केवलारी जल जीवन मिशन के अंतर्गत, हर घर पानी पहुंचे इस उद्देश्य से समस्त प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अन्तर्गत सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में 32 ग्राम में जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन किया गया ओर महिलाओं की पानी प्रशिक्षण समितित बनाई गई हैं, ।समस्त 32 ग्राम में समितियों एवं स्कूलों रैली के माध्यम से जल का महत्व के साथ संम्पूर्ण स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है ।जिसके तहत सभी आवंटित गावो मैं सभी घरो मैं सोखता गढ्ढा का निर्माण तथा भू नाडेप का निर्माण कराया जा रहा है तथा स्कूलों में पालिथीन बैक भी बनाया गया है ।जहां पर स्कूल के छात्र पालीथीन जमा करते है इससे ग्रामीण क्षेत्र में सभी आवंटित गावो को पालीथीन मुक्त ग्राम बनाने की पहल की जा रही हैं। सिवनी लोक स्वास्थ यात्रिकी विभाग जहां एक ओर सभी घरो तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्ये कर रहा है वहीं पर सभी चयनित गावो मैं संम्पूर्ण स्वच्छता पर भी कार्ये किया जा रहा है। इस कार्ये को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए लोक स्वास्थ यात्रिकी बिभाग के सभी अधिकारियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।तथा लोक स्वास्थ यात्रिकी विभाग के E.E तिवारी के मार्गदर्शन में सिवनी जिले में ISA रूप मैं कार्ये कर रही संस्था सोसायटी फार इन्टरप्रेनियोरसिप इन्ट्रीगेटेड डेवलपमेंट इस कार्ये को जमीनी स्तर पर अंजाम दे रही है।
प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि केवलारी ब्लॉक की सभी 32 समितिया तथा पंचायत ग्रामीण विकास के सभी सचिव तथा अधिकारियों का भी पूरा सहयोग इस कार्ये मैं मिल रहा है ISA जिला प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अभी ग्राम पंचायत मुनगापार मैं इस कार्ये को किया जा रहा है। एवं इस माह के अंत तक सभी आवंटित 32 ग्रामो मैं इस कार्ये को शुरू कर दिया जायेगा। इस कार्ये को पूरी तरह से जमीनी स्तर पर उतारने की ओर ग्रामीणों में व्यवहार एवं मानसिक परिवर्तन की जबाबदारी ISA के विलेज फेन्सीलेटर सरजू चौरसिया तथा बालकराम डहेरिया को दी गई है।
अखिल बन्देवार एंव संतोष बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment