रेवांचल टाईम्स : कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में चल रहे उपार्जन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपार्जित की गई फसल का लगातार परिवहन भी जारी रखें। उन्होंने परिवहन कार्य की वर्तमान स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी गति बढ़ाने के निर्देशन दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि ट्राँसपोर्ट कार्य में पर्याप्त सहयोग नहीं करने वाले ट्राँसपोटर्स को नोटिस दें। उन्होंने प्रतिदिन 80 से 100 ट्रक के माध्यम से उपार्जन कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सोसायटी एवं गोदामवार उपार्जन पर चर्चा करते हुए आंकड़ेवार जानकारी ली। इसी प्रकार उन्होंने सोसायटी एवं गोदाम स्तर पर परिवहन कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि समिति स्तर पर 90 प्रतिशत से कम परिवहन शेष न रहे। बैठक में सहकारिता, मार्कफेड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर
ने जिले में यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों में
पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यूरिया की कालाबाजारी
करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने पीडीएस वितरण की समीक्षा करते हुए
शतप्रतिशत दिसम्बर माह तक शतप्रतिशत परिवहन पूर्ण के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने
उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि फसल कटाई के बाद के कार्यों को पूर्ण करें।
उन्होंने उपार्जन कार्य के साथ-साथ किसानों को उपार्जन का समय पर भुगतान सुनिश्चित
कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान के लिए सुलभ व्यवस्था
बनाएं ताकि उन्हें अनावश्यक परेशान न होना पड़े।
No comments:
Post a Comment