जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकारियों को निर्देश
रेवांचल टाईम्स:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत बनाए गए निर्वाचन नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी एवं संबंधितों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के क्रिटीकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों का अनिवार्यतः भ्रमण करेंगे। उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही विगत वर्षों के निर्वाचन के दौरान हुई घटनाओं की जानकारी भी अपने क्षेत्र के आरओ तथा एसडीओपी से साझा करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संयुक्त भ्रमण सुनिश्चित करें। साथ ही महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाईल नंबर भी साझा करें।
असामाजिक तत्वों पर करें कार्यवाही
कलेक्टर
ने कहा कि सभी आरओ तथा एआरओ अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए
इसकी जानकारी पुलिस तथा प्रशासन को दें। उन्होंने सभी से 107 (16) के तहत अब तक की गई प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही की तहसीलवार जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने कहा कि कोटवार सहित अन्य निचले
अमले से असामाजिक तत्वों की जानकारी एकत्र करें तथा एसडीएम तथा पुलिस से साझा
करें। उन्होंने शस्त्र लायसेंस निलंबन की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए।
मतदान केन्द्रों में बिजली कनेक्शन अनिवार्य
कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों के
भ्रमण के दौरान उनमें पानी,
बिजली, बैठक
व्यवस्था, शौचालय
तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान
केन्द्रों में बिजली कनेक्शन अनिवार्यतः सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सेक्टर
अधिकारियों से उनके द्वारा भ्रमण किए गए मतदान केन्द्रों की विस्तृत जानकारी ली।
श्रीमती सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी जरूरी
व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों मंे कोविड प्रोटोकॉल के पालन
एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन मटेरियल तत्काल प्राप्त करें
जिला
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत संपन्न किए जाने वाले
क्षेत्रों के अधिकारी निर्वाचन से संबंधित मटेरियल निर्वाचन शाखा से तत्काल
प्राप्त करें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर भी मटेरियल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर सतत रूप से निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम
जारी रखें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित रूप से भ्रमण भी
करें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथिवार
निर्वाचन कार्यक्रम को तय समय में पूर्ण करें। उन्होंने ईव्हीएम कमिशनिंग, रेंडमाईजेशन एवं अन्य
प्रक्रिया को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment