मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के डोंगरी के रहने वाले अखिलेश परिहार का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था. उसने साल भर पहले लड़की के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद लड़की के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी. लड़का-लड़की जब घर लौटे तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की नाबालिग है इसलिए युवक पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया.
झगड़े के बीच ससुराल चली गई महिला
लड़के का नाम अखिलेश बताया जा रहा है, जो पिछले 8 महीने से जेल में बंद है. इसी बीच लड़की की शादी गुपचुप तरीके से किसी दूसरे लड़के से तय कर दी गई. अखिलेश के परिजनों को जब इस बात की खबर लगी तो वो मौके पर पहुंच गए और शादी रुकवाने की मांग करने लगे. उनकी बातें सुनकर दुल्हन के भाई और अखिलेश के भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर के बाहर लात-घूंसे चलने लगे. शादी तो संपन्न हो गई लेकिन मारपीट खत्म नहीं हुई. झगड़े के बीच ही दुल्हन पति के साथ कार में सवार होकर विदा हो गई.
लड़के के चाचा ने कही ये बात
लड़के के चाचा के मुताबिक, लड़की की शादी पहले से हो चुकी है. ऐसे में दूसरी बार करने से पहले पहली शादी को खत्म करना चाहिए. हमारा यही कहना था कि पहली शादी को खत्म करो, तब दूसरी शादी करना या हमारे लड़के को जेल से छुड़वाओ, लेकिन उनका कहना था कि न शादी रुकेगी और न ही लड़के को छुड़वाएंगे.
No comments:
Post a Comment